मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान मे विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– कस्बा शमशाबाद अखंड भारत के संकल्प सिद्धि एवं सांप्रदायिक सद्भाव की भावना जागृत करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया इस कावड़ यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए गंगा जमुनी की मिसाल पेश की और बड़ी संख्या में भाग लेकर यह बता दिया कि भले ही हम हमारा समाज जात धर्म समुदाय से जुड़ा हो लेकिन अलग रिस्तो से जुड़ा हो मगर हमारे दीन ईमान में हर किसी के लिए सम्मान की जगह है जिसकी आज भी मिसाल देखी जा रही है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्त्वाधान में यह कावड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ ढाई घाट शमशाबाद की गंगा नदी पहुंची जहां जल भरने के बाद चौमुखी महादेव मंदिर तक पहुँची कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लगभग दो दर्जन लोगों ने भाग लिया कावड़ यात्रा का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक कुँवर आसिफ अली द्वारा किया गया नेतृत्व आलोक चतुर्वेदी प्रांत संगठन संयोजक द्वारा किया गया।
कावड़ यात्रा में लगभग 4 दर्जन लोग शामिल हुए ढाई घाट शमशाबाद गंगा नदी से कावड़ में जल भरने के बाद पुनः यात्रा आरंभ हुई जो धीरे धीरे शमशाबाद नगर में स्थिति सुप्रसिद्ध शिव धाम चौमुखी महादेव मंदिर पहुंची मंदिर में गंगा जल से जल अभिषेक कर कावड़ भगवान शिव जी को समर्पित की गई मुस्लिम समुदाय अखंड भारत एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए आयोजित की गई कावड़ यात्रा का नगर भ्रमण दौरान कई स्थानों पर आम श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला सयोजक कुंवर आसिफ अली ने कहा हमने दीन बदला था लेकिन पूजा अर्चना और भारतीय संस्कार नहीं बदले।
इस अबसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक कुंवर आसिफ अली आलोक चतुर्वेदी मोहम्मद अकबर मोहम्मद आजम फरजाना बेगम पूजा साबिया बेगम नाजिम खान अयान खान मोहम्मद शोवेब खान पप्पू अली जान अली हसन जीशान मेहरबान आरिफ अली हाफिज समरेश प्रवेश r.s.s.खंड कार्यकारिणी के मनोज चतुर्वेदी खंड संघ संचालक पीयूष त्रिपाठी खंड कार्यवाहक सुखबीर सिंह खंड सह कार्यवाहक ताहर सिंह खंड बौद्धिक प्रमुख गोविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे इसे कावड़ यात्रा में मुस्लिम समुदाय के दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक कुंवर आसिफ अली की पुत्री ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।