August 13, 2025

शिव की आराधना से मिलती है सभी पापों से मुक्ति

 शिव की आराधना से मिलती है सभी पापों से मुक्ति


देवों में सबसे श्रेष्ठ हैं महादेव -आचार्य कुलदीप शास्त्री


बिछवा/मैनपुरी:–श्रावण मास में शिव पुराण कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सभी पापों का उद्धार होता है साथ ही लोक व पर लोक भी सुधरता है उक्त प्रवचन गांव अंजनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य कुलदीप शास्त्री ने कहे।


कथा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर होते हैं कर्ज से मुक्ति मिलती है साथ ही कथा में अंतिम दिन बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज लोग आडंबर की दुनिया में चकाचौंध रहते हैं जबकि मनुष्य का शरीर योनि से मुक्ति के लिए दिया जाता है लेकिन इस माया रुपी संसार में आकर मनुष्य सारी बातों को भूल जाता है। कथा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब जब इस संसार में अधिकार रूपी राक्षस बढ़ेंगे तब तक प्रभु अवतार लेकर उनका संहार करेंगे। कलयुग में कई देवी देवता आज भी साक्षात मनुष्य की रक्षा के लिए तैयार हैं कलयुग में बाबा खाटू श्याम को भगवान श्रीकृष्ण ने आशीर्वाद दिया था आज उसी की महिमा है कि लोग खाटू श्याम के दरबार में पहुंच रहे हैं अंतिम दिन उन्होंने कृष्ण सुदामा की मित्रता के बारे के साथ ही कंस वध आदि की लीलाओं के बारे में जानकारी दें कथा में अर्चित कुमार ,उत्कर्ष यादव ने कथावाचक का माल्यार्पण कर सम्मान किया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in