August 13, 2025

खरीफ-22 का बीज विकास खंड में निहित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध हो चुका है:–जिला कृषि अधिकारी

 खरीफ-22 का बीज विकास खंड में निहित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध हो चुका है:–जिला कृषि अधिकारी

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:(दिलनवाज)–- जिला कृषि अधिकारी डा. सूयर् प्रताप सिंह ने कृषकों को सूचित किया है कि खरीफ-22 के अन्तगर्त उदर्, मूंग, तिल, संकर बाजरा, मक्का का बीज विकास खंड में निहित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध हो चुका है। उन्होने बताया कि उदर् पीयू-31 आधारीय रू. 11770 प्रति कुं., मूंग शिखा (प्रमाणित) रू. 11070 प्रति कुं. एवं तिल जीजेटी-5 प्रमाणित रू. 15920 प्रति कुं. है। सामान्य बीजों में 50 प्रतिशत अथवा प्रदशर्न में निहित अथवा अनुमन्य अनुदान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा, राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध शिखा यह मूंग प्रजाति वषर् 2016 में रिलीज की गयी, मूंग की यह प्रजाति 60 से 65 दिन में पक कर तैयार हो जाती है, इस प्रजाति का उत्पादन 12-15 कुं. प्रति हे. है, जीजेटी-5 तिल प्रजाति की औसत उपज 9-12 कुं. प्रति हे. है। उन्होने कृषकों से कहा है कि बीज, प्रदशर्न प्राप्त करने हेतुु विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी से आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्पकर् करें।

Bureau