August 13, 2025

श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया गुरूपूर्णिमा का पर्व

 श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया गुरूपूर्णिमा का पर्व

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–बुधवार को कस्बे में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने गुरूओं की पूजा अर्चना कर उन्हें यथोचित दक्षिणा प्रदान कर आर्शीवाद लिया। कस्बे में खासतौर से तीन स्थानों सांई धाम,भुवनेश्वरी देवी मंदिर तथा सोहम आश्रम पर गुरूपूर्णिमा के त्यौहार पर भारी भीड़ उमडती है। दूर दराज अन्य प्रदेशों तथा जनपदों से श्रद्धालुओं ने आश्रम पर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

कस्बा स्थित सांई धाम मंदिर व नगर में ही स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर तथा ग्वालियर बरेली हाईवे के किनारे स्थित स्वामी शांतानंद सोहम आश्रम पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सोहम आश्रम की महन्त स्वामी सर्वेशानन्द जी महाराज ने गुरु की पूजा अर्चना की। भक्तों ने अंग वस्त्र भेंट किए। वही नगर के साईंधाम आश्रम पर गुरु अनंतानंद महराज की व मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर पर गुरु गुड्डी बहन जी की श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना कर अंग वस्त्र तथा भेंट दी। महन्त स्वामी सर्वेशानन्दजी महाराज ने सर्वप्रथम अपने गुरू की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान अर्पित किए और मिष्ठान खिलाया।भक्तों ने ब्रम्हलीन गुरू स्वामी सदानन्दजी महाराज की प्रतिमा पर व महंत सर्वेशानंद की पूजाअर्चना कर आर्शीवाद लिया।गुरुपूर्णिमा पर साधु संतों को भोजन कराकर दान भी दिया गया।

इस मौके पर स्वामी नारायण स्वरूप महाराज,विनोद गुप्ता रमेश गुप्ता सूर्यप्रताप चौहान अनिल गुप्ता अरविंद गुप्ता उमाशंकर यादव,मुकेश यादव,शिवांस शुक्ला, प्रशान्त तिवारी सोनू चतुर्वेदी, निखिल गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
वहीं साईं धाम पर भी साधु संतों को भोजन कराकर दान दिया गया।

इस मौके पर रमनरेश गुप्ता,विजय चतुर्वेदी, अमरदीप चतुर्वेदी,अखिलेश शर्मा गुड्डू गुप्ता,पारस गुप्ता आदेश गुप्ता राघब विनोद राठौर आदि मौजूद रहे।राजवहादुर चौहान,नागेंद्र चौहान,अनूप चौहान,सोनू चौहान आदि भी
रामनरेश गुप्ता,अमरदीप चतुर्वेदी,बलराम गुप्ता,लल्ला गुप्ता आदि मौजूद रहे तथा मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर पर शिवप्रताप चौहान,पीपी सिंह,राजू चौहान आदि मौजूद रहे।

Bureau