एक करोड़ से होगा सोरम चौपाल का जीर्णोद्धार : संजीव बालियान

शाहपुर:(उत्तर प्रदेश)– केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने गांव सोरम पहुंचकर ऐतिहासिक चौपाल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये से चौपाल का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक चौपाल से समाज की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान बुधवार को डूडा के अधिकारियों के साथ गांव सोरम पहुंचे, जहां उन्होंने सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान व देशवाल खाप के छोटे चौधरी शरणवीर सिंह के अलावा अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ गांव में स्थित ऐतिहासिक चौपाल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक चौपाल से समाज के साथ-साथ उनकी भी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। गांव में स्थित यह चौपाल पवित्र स्थान है, यहां समाज हित के निर्णय लिए जाते हैं। चौपाल में एक कार्यालय के अलावा लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सर्व खाप का इतिहास रखा जाएगा। इसको पढ़कर युवा अपने समाज के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा चौपाल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने के साथ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान ने बताया कि प्रसिद्ध चौपाल का जीर्णोद्धार होने से इसकी भव्यता बढ़ेगी और इस प्राचीन धरोहर को देखने के लिए बाहर से लोग गांव में आएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री की इस घोषणा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान करणवीर सिंह, पूर्व प्रधान शिवचरण चौधरी, सुधीर चौधरी, चेयरमैन प्रमेश सैनी, गोयला प्रधान धर्मपाल सिंह, शाहड़बबर प्रधान नीरज राठी, डॉ. देवेंद्र सिंह, इतिहासकार अमित बालियान, मास्टर रामपाल सिंह, विपिन बालियान, सुरेंद्र सिंह, मनीष बालियान, विशाल बालियान, मास्टर विक्रम सिंह, वीशू बालियान, कपिल बालियान, विराट चौधरी आदि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से मांगी खेल सामग्री
शाहपुर। गांव सोरम के कबड्ड़ी व तीरंदाजी के युवा खिलाड़ियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से गांव में खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कश्यप समाज के लोगों ने गांव में बरातघर बनवाने की मांग की। पाल समाज के लोगों ने गांव में स्थित तालाब की सफाई कराने की मांग की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने दोनों समाज के लोगों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया ।