September 19, 2025
Breaking

ब्लॉक स्तर पर जो भी अनिमताएं है जल्द ही उनका निवारण किया जाएगा

 ब्लॉक स्तर पर जो भी अनिमताएं है जल्द ही उनका निवारण किया जाएगा

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-विकासखंड सकरन में खंड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा का ट्रांसफर होने के बाद विकासखंड सकरन ब्लाक का पदभार संयुक्त खंड विकास अधिकारी राम लगन वर्मा व खंड विकास अधिकारी चंद्रभान ने पदभार ग्रहण किया।

संयुक्त खंड विकास अधिकारी के पदभार संभालने के उपरांत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक के कर्मचारियों से समय पर ना आने के संबंध में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी से मिलकर लापरवाही कर रहे कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की बात कही इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ब्लाक प्रमुख द्वारा कर्मचारियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर समय से आने के संबंध में अवगत कराया है आज ब्लाक सकरन का मेरे द्वारा पदभार लिया गया है ब्लॉक स्तर पर जो भी अनिमताएं है जल्द ही उनका निवारण किया जाएगा

Bureau