March 15, 2025

सीएचसी बीकापुर के चीफ फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय की पिटाई का आरोप

 सीएचसी बीकापुर के चीफ फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय की पिटाई का आरोप


बीकापुर/अयोध्या:(अलीम कशिश)–सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात जी फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीती रात की बताई जाती है।


पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। अस्पताल में तैनात चीफ फार्मासिस्ट विजयपाल और वार्ड बॉय अमरनाथ तिवारी सोमवार की रात अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात थे।


आरोप है कि रात्रि 11:30 बजे वह अस्पताल गेट के बाहर चाय पान की दुकान पर गए थे। इसी दौरान वाद विवाद होने पर दोनों लोगों की लात घूसा और बेल्ट से पिटाई कर दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी किया। अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली में तहरीर दी गई है।

Bureau