September 19, 2025
Breaking

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए डीएम को दिया गया ज्ञापन

 जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए डीएम को दिया गया ज्ञापन

गोला गोकरननाथ/खीरी:(चांद मियां)– आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी मे आज दिनांक 11 जुलाई 2022 विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन के तत्वावधान मे जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व मे अम्बेडकर पार्क मे एकत्र होकर वहा से चलकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया ।आज न चेते तो प्राकृतिक संसाधनो की कमी हो जायेगी, जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि आज सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के लिए आवश्यक है जो सभी पर लागू हो बढती आबादी देश पर बोझ बन रही है कंक्रीट के मकान बनते जा रहे है हरियाली नष्ट हो रही है महासचिव आन्नद अग्निहोत्री ने कहा कि आज न चेते तो कल पानी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी सभी पदाधिकारियो ने एक स्वर मे प्रधानमंत्री मोदी से अपने मन की बात कही कि आज नितांत आवश्यक है सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून की सभी ने ज़ोरदार हम दो हमारे दो तो सबके दो का नारा बुलंद किया आज के ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा,जिला महासचिव आनन्द अग्निहोत्री,जिला संयोजक उमेश दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष सर्वेश शुक्ला , जिला संगठन मंत्री विवेक तिवारी,सदस्य अजितेश मिश्र हर्ष गुप्ता,मंत्री राहुल सिह एडवोकेट,अनिल रस्तोगी, राहुल शर्मा रहे।

Bureau