August 9, 2025

बरेली में दलित महिला को मंदिर में पूजा करने से रोका।

 बरेली में दलित महिला को मंदिर में पूजा करने से रोका।

एक तरफ़ मोदी जी सफ़ाई कर्मचारियों के पैरों को धोते हैं और वहीं मोदी जी के शासन में सफ़ाई कर्मचारियों को मंदिरों में पूजा करने से रोका जा रहा है

देश में प्रधानमंत्री जी स्वच्छ अभियान की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ सफ़ाई कर्मचारियों को मंदिर में नहीं घुसने दे रहे हैं

यूपी के मंदिरों में वाल्मीकि समाज के लोगों का पूजा अर्चना करना मना है,पुजारी रामदास

बरेली:(वसीम अहमद)– यूपी के बरेली में एक दलित महिला ने मंदिर के पुजारी पर आरोप लगाया है की जब वो मंदिर में पूजा के लिए गई तो पुजारी ने उसे मंदिर के अंदर जाने से मना करते हुए कहा कि ये मंदिर सिर्फ ऊंची जातियों के लिए बना है कोई भी दलित इस मंदिर में पूजा नही कर सकता ।पुजारी ने उसे मंदिर से भगा दिया ।

बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के नई बस्ती की रहने वाली सुनीता बाल्मीकि ने पीले बाबा के मंदिर के पुजारी पर आरोप लगाया है कि सुबह में वो मंदिर में पूजा के लिए गई तो मंदिर के पुजारी रामदास त्यागी व गुड्डू नाई ने उसे मंदिर में पूजा करने के लिए मना कर दिया और कहा कि दलितों को इस मंदिर में किया दूसरे मंदिर में भी पूजा नही करने दूंगा क्योंकि तुम नीच जाति के हो इस मंदिर में सिर्फ ऊंची जाति के लोग ही पूजा कर सकते है ।

महिला ने कहा कि उसने पुजारी रामदास त्यागी व गुड्डू को काफी समझाया लेकिन वो लोग अपनी दबंगई दिखाते रहे और मंदिर के बाहर से ही भगा दिया । महिला ने पुजारी पर ये भी आरोप लगाया है कि पीले बाबा के मंदिर का जब से रामदास त्यागी को पुजारी बनाया गया है तब से ही यह दोनो अपनी दबंगई दिखा रहे है ।

महिला का आरोप है कि रामदास एक नशेड़ी व्यक्ति है ये बाहर से नशा करने वालो को बुलाकर मंदिर व आश्रम में बैठकर शराब पीते हैं और चिलम लगाकर नशा करते है जिसके कारण मंदिर में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है ।
दलित महिला ने थाना फतेहगंज पूर्वी में पुजारी व उसके साथी गुड्डू के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

Bureau