September 19, 2025
Breaking

आबादी में हाईटेंशन लाइन निकालने से नाराज मोहल्ले वासियों ने की शिकायत

 आबादी में हाईटेंशन लाइन निकालने से नाराज मोहल्ले वासियों ने की शिकायत

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-बिसवां कस्बे के मोहल्ला पक्का कटरा में रास्ते में टावर लगाकर हाइटेंशन लाइन निकालने से नाराज मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी मोहम्मद इसहाक, रामशरण, राजू, दिनेश कुमार, मुन्ना,शौकत अली आदि ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि मोहल्ला पक्का कटरा में सार्वजनिक रास्ते पर जियो रिलायंस का मोबाइल टावर लगा कर 11000 विद्युत लाइन टावर कंपनी द्वारा लगाई जा रही है। मोहल्ले वासियों के विरोध करने पर विवाद किया जा रहा है।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि 11000 हजार लाइन निकलने से यहां के बाशिंदों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा मोहल्ले वासियों का कहना है कि 11000 हजार विद्युत लाइन निकलने से भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है। बता दें कि पूर्व में भी रिहायशी इलाके में हाईटेंशन लाइन होने से हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके मनमानी करके बिसवां के मोहल्ला पक्का कटरा से हाईटेंशन लाइन रिहायशी इलाके से निकाली जा रही है इसी बात को लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है। नाराज बाशिंदों ने उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्या को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए।

Bureau