August 9, 2025

बी.एड. की प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी

 बी.एड. की प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी

मैनपुरी:(दिलनवाज)- बी.एड. पाठ्क्रम शैक्षिक सत्र- 2022- 24 के प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा दि. 06 जुलाई को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक) आयोजित होगी, परीक्षा में 4910 अभ्यथीर् शामिल होंगे। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों, प्राचायोंर्, तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के साथ आयोजित बैठक में साफ तौर पर कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, नकलविहीन आयोजित कराना केन्द्र व्यवस्थापक, ड्यूटी पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए 13 परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रतिनिधि के रूप में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर तहसीलदार, वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया गया है साथ ही 13 परीक्षा केन्द्रों को 04 सेक्टर में विभाजित कर उप मजिस्ट्रेट मैनपुरी, उप मजिस्ट्रेट भोगांव, उप मजिस्ट्रेट घिरोर एवं उप मजिस्ट्रेट करहल को सेक्टर मजिस्ट्रेट रूप में तैनात किया गया हैं इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचायर् राजकीय हाईस्कूल परोंखा, सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल अंगौथा, सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल चंदीकरा को सचल दल के रूप में तैनात किया गया है, जो निरतंर क्रियाशील रहकर परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।

श्री सिंह ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि अपने- अपने केंद्रों पर तत्काल सभी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें यदि कक्ष निरीक्षक की कमी हो तो तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिख कक्ष निरीक्षकों की मांग करें, कक्ष निरीक्षकों के साथ कल प्रत्येक दशा में बैठक कर उन्हें दिशा-निदेर्शों से भली भांति अवगत कराया जाए, परीक्षा केंद्रों के सी. सी. टी. वी. कैमरे परीक्षा अवधि में संचालित रहें, प्रत्येक परीक्षाथीर् सी.सी.टी.वी. कैमरे की जद में रहें, परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी की व्यवस्था की जाए, कोई भी परीक्षार्थी मुख्य द्वार के भीतर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अनुचित सामग्री लेकर प्रवेश न कर सकें, मुख्य द्वार के पास प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर क्लॉक रुम बनाया जाए और वहां किसी कमीर् की लिखित में ड्यूटी लगायी जाए, परीक्षाथिर्यों का सामान क्लाॅक रूम में जमा कराया जाए और परीक्षा संपन्न होने के पश्चात वापस किया जाये। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा की सुचिता में किसी भी प्रकार का विघ्न न पड़े, सभी परीक्षा केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोई भी परीक्षाथीर् नकल, अनुचित सामग्री का प्रयोग न कर सके, परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षाथीर् पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित परीक्षाथिर्यों की संख्या के अनुसार पयार्प्त सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा, अपर जिला मजिस्ट्रेट को सम्पूणर् परीक्षा का प्रभारी बनाया गया है, अपर जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर सतकर्ता बनाये रखेंगे।

अपर जिलाधिकारी, परीक्षा के नोडल अधिकारी राम जी मिश्र ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि कोई भी अभ्यथीर् परीक्षा समाप्त होने से पूवर् किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र छोड़कर बाहर न जाये, अभ्यथीर् को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूवर् प्रवेश दिया जाये तथा वह परीक्षा कक्ष में अपना स्थान परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूवर् ग्रहण करेेगा, यदि अभ्यथीर् परीक्षा केन्द्र में किसी भी सत्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट बाद पहुंचने वाले परीक्षाथीर् को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होने बताया कि राजकीय इण्टर काॅलेज, जैन इंटर काॅलेज करहल, कुंवर आर.सी. गलर् इंटर काॅलेज, सनातन धमर् इन्टर काॅलेज में 500-500, राजकीय कन्या इंटर काॅलेज, दयानन्द इंटर काॅलेज, श्री गंगा सहाय कन्या इंटर काॅलेज में 400-400, क्रिश्चियन इंटर काॅलेज, एकरसानंद आदशर् इंटर काॅलेज, नरसिंह यादव इंटर काॅलेज करहल, श्री चित्रगुप्त इंटर काॅलेज, नेशनल महाविद्यालय भोगांव में 300-300 एवं श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय में 210 परीक्षाथीर् परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, घिरोर, नवोदिता शमार्, शिव नारायण, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, प्राचायर् डायट नरेन्द्र पाल सिंह, आचायर् क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान धीरेंद्र कुमार यादव सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Bureau