August 9, 2025

मैनपुरी जिलाध्यक्ष और गणितज्ञ रत्नेश शाक्य प्रयागराज के प्रान्तीय सम्मेलन में हुए सम्मानित

 मैनपुरी जिलाध्यक्ष और गणितज्ञ रत्नेश शाक्य प्रयागराज के प्रान्तीय सम्मेलन में हुए सम्मानित

मैनपुरी:(दिलनवाज)– बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की एक प्रांतीय समीक्षा बैठक राज गार्डन मुंडेरा चुंगी प्रयागराज में आयोजित की गई!जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार यादव ने की।बैठक में बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें बेसिक शिक्षक के समस्याओं सहित संगठन की भी समीक्षा की गई इस बैठक में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण,आकांक्षी जनपद स्थानांतरण,पति-पत्नी का एक स्थान पर स्थानांतरण,कई वर्षों से रुका प्रमोशन,मृतक आश्रित अध्यापकों के बच्चों को योग्यता पर नौकरी,अध्यापकों का खंड शिक्षा अधिकारी तक प्रमोशन,प्रत्येक विद्यालय में चपरासी की व्यवस्था ,प्रत्येक विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था,शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अध्यापकों से अन्य गैर शैक्षणिक कार्य न कराया जाए, अध्यापकों को मेडिकल व्यवस्था दी जाय आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी है।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष डाँ महेंद्र कुमार यादव एवं प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने गणितीय महासूत्रों की खोज करने हेतु रत्नेश शाक्य का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री पुषपराज सिंह, प्रदेश सलाहकार प्रखर नरेश, प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल यादव, रक्षा कुलश्रेष्ठ, चंद्रवती डॉ शैलेंद्र यादव वैभव सिंह सत्येंद्र सिंह नीरज सिंह, रत्नेश शाक्य, कमल किशोर, आदि सहित बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।

Bureau