August 9, 2025

प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

 प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

थाना करहल प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार का आगरा जोनल कार्यालय को हुआ स्थानांतरण

करहल/मैनपुरी:(दिलनवाज)-प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार का करहल कोतवाली से आगरा जोनल कार्यालय को स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार समेत नगर के गणमान्य लोगों और पुलिसकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार को फूलमालाएं पहनाकर , शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी । प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए पुलिस स्टाफ और करहल की जनता की तारीफ की । क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार की कार्यशैली की तारीफ़ की ।


इस मौके पर इंस्पेक्टर मदनलाल सिंह , एसएसआई संजीव कुमार , समाजसेवी नितिन चतुर्वेदी , जीवन यादव , पूर्व चेयरमैंन चौ0 अब्दुल नईम , मिर्जा अकील बेग , एसआई कल्लू सिह , कृष्णकान्त उर्फ केके, एसआई विकास भारती , एसआई दिलीप गुप्ता , एसआई प्रीती शर्मा ,एसआई कपिल वशिष्ठ, एसआई अभिषेक त्यागी , भारत टेलर,दुर्वेश यादव , संजय यादव , केपी यादव , कबीर यादव , अंकित गुप्ता , फहीम खां, चालक सुखवीर सिंह , का0 धर्मेंद्र , का0 संजय , का0 गौरव , नदीम , किशन , रिंकू चौधरी समेत आदि लोग मौजूद रहे ।

Bureau