अधिवक्ता के निधन पर पारित हुआ तीन दिनों का शोक प्रस्ताव

भेलसर(अयोध्या)–वरिष्ठ पत्रकार सैयद क़ासिम के छोटे भाई और तहसील रुदौली के अधिवक्ता वजीह पंजतन उर्फ पंजू का शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे उनके आवास मोहल्ला सूफियाना रुदौली में ह्रदयघात से निधन हो गया।
बार एसोशियेशन के अध्यक्ष अली हैदर ने बताया अधिवक्ता वजीह पंजतन पहले ह्रदय सम्बन्धी बीमारी से पीड़ित थे जिनका इलाज चल रहा था शुक्रवार की रात 8 बजे उनका निधन हो गया।शनिवार को उनकी मिट्टी दिन में 2 बजे की गई जिसमें तमाम अधिवक्ताओं सहित क्षेत्र के काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की।श्री वजीह पंजतन के निधन पर बार एसोशियेशन सभगार में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा मे अध्यक्ष अली हैदर,महामंत्री सालिकराम यादव,रामभोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहब सरन वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,अफसर रज़ा रिज़वी,विनोद कुमार लोधी,सीताराम वर्मा,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,गोरखनाथ तिवारी,इन्द्रसेन मिश्रा,रामनरेश यादव,सन्तराम रावत,सुरेन्द्र यादव,रामेश्वर पिन्टू,नंदकिशोर यादव,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,गोविंद प्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,ओम प्रकाश,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,आमिर खान,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम आदि मौजूद रहे।