September 19, 2025
Breaking

अभिषेक यादव का तबादला, विनीत जायसवाल होंगे नए एसएसपी

 अभिषेक यादव का तबादला, विनीत जायसवाल होंगे नए एसएसपी

मुजफ्फरनगर:–एसएसपी अभिषेक यादव का तबादला मथुरा एसएसपी पद पर हो गया है। उनके स्थान पर अमरोहा से विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है। विनीत 2014 बैच के आइपीएस है और 2020 में शामली एसपी रह चुके है।


आईपीएस अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर में दो जुलाई 2019 को एसएसपी का कार्यभार ग्रहण किया था। सीएए प्रदर्शन के दौरान आनलाइन एफआरआर दर्ज कराकर उसकी कापी आरोपियों के घर चस्पा कराई थी। आरोपियों के फोटो चौराहे पर लगवाए थे। आरोपियों के प्रतिष्ठानों पर भी नोटिस चस्पा करा दिए थे। उन्होंने अपने तीन साल के कार्य काल में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। जिम में प्रयोग किए जाने वाले नकली फूड संप्लीमेंट का भंडाफोड़ किया था। नकली शराब बनाने का भी बडे़ स्तर पर खुलासा किया था। पुलिस लाइब्रेरी, पुलिस कैफे, पुलिस लाइन में जिम, क्रिकेट अकादमी, पुलिस लाइन में सैलून व पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक बैरक बनवाई।

Bureau