घिरोर तहसील पे जिलाधिकारी ने सुनी जान शिकायते

मैनपुरी:(दिलनवाज)- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संपूणर् समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनने के उपरांत कहा कि संपूणर् समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कराने, भूमि की पैमाइश कराने, सावर्जनिक भूमि से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्राप्त हुई हैं, इससे प्रतीत होता है कि राजस्व विभाग के ग्राम स्तरीय कमिर्यों द्वारा प्रभावी कायर्वाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कब्जों, सावर्जनिक भूमि पर कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कायर्वाही की जाए, संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, पुलिस कमिर्यों के साथ मौके पर जाकर समस्या का निदान कराएं, अपनी मौजूदगी में अनाधिकृत कब्जों को खाली कराएं यदि एक बार पैमाइश, कब्जा हटवाने के बाद किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दंडात्मक कायर्वाही की जाएं।
श्री सिंह ने संपूणर् समाधान दिवस से उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण करें, यथा सभंव मौके पर जाकर समस्या का समाधान करायें, चकरोड, सावर्जनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे किसी दशा में न रहें। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण पूणर् गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से किया जाये, शिकायतों के निस्तारण में किसी स्तर पर विलंब न हो, सुनिश्चित किया जाये, अधिकारी अधीनस्थों पर आश्रित न रहें बल्कि स्वयं 01-01 शिकायत की समीक्षा करें, शिकायतकतार् से वातार् की जाये, पूरी तरह संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या उपलब्ध करायी जाये, जिन शिकायतों का निराकरण संभव न हो उन पर विस्तृत टिप्पणी अंकित कर वापस भेजी जायें, कोई भी शिकायती प्राथर्ना पत्र किसी भी विभाग में अकारण लंबित न रहे।
आज आयोजित सम्पूंणर् समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में 54 शिकायतकतार्ओं ने जिलाधिकारी के सम्मुख शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से अपनी व्यथा दजर् करायी, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निराकरण कर तत्काल फरियादी को राहत प्रदान की, बड़ाहार नि. राम सिंह ने सावर्जनिक नाली से अवैध अतिक्रमण हटवाने, न. सलेही नि. सुभाष चंद्र ने संक्रमणीय भूमि से गाटा संख्या-1191 की पैमाइश कराने, सिकंदरपुर नि. विमला देवी ने खेत की पैमाइश कराकर कम रकवे को पूरा कराए जाने, न.महादेव नि. नरेंद्र सिंह ने संक्रमणीय भूमि को जान- बूझकर ऊसर भूमि में दजर् किए जाने, ताहरपुर नि. राकेश ने गाटा संख्या-134, 146 अमल दरामद कराये जाने, भूमिराजपुर नि. रेनू देवी ने असंक्रमणीय भूमि गाटा संख्या-225, 234 की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाये जाने, न. मनी नि. प्रदीप कुमार ने मुख्य मागर् पर लगे बिजली के पोल को ठीक कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी से कायर्वाही कर फरियादियों को राहत प्रदान करने के निदर्ेश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घिरोर शिव नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. के.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।