महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से किया बार । सिर पर आई गंभीर चोट।

रिपोर्ट लिखाने के बाद दबंगों ने रंजिश में की घर में घुसकर मारपीट,पुलिस ने घायल महिला का कराया मेडिकल।
बिछवा/मैनपुरी:(दिलनवाज)– थाना क्षेत्र के गांव बीना मऊ में खडंजे पर भैंस को नहलाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर थाना पुलिस को दी थी पुलिस ने एक दूसरे के विरूध एनसीआर दर्ज कर ली थी उसके बाद एक पक्ष ने रंजिश में आकर दोबारा फिर घर में घुसकर मारपीट की साथ ही कुल्हाड़ी से वार कर के महिला को लहूलुहान कर दिया पीड़ित पक्ष ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के गांव वीना मऊ निवासी नीलेश पुत्र सोनेलाल ने तहरीर देते हुए बताया कि 28 तारीख को उसे व उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी थी मामले में एनसीआर दर्ज कर ली गई थी इसी बात से नाराज होकर दबंग लोग 1 जुलाई को सुनीता पत्नी आदेश महावीर पुत्र लालाराम बबलू पुत्र रामनिवास उसके घर में घुस आए साथ ही कहा कि तुम ने रिपोर्ट दर्ज क्योंकि है गाली गलौज देने लगे और उसकी मां को घर के अंदर गिरा लिया साथ ही ईट पत्थर मारकर कमर में चोट पहुंचा दी साथ ही बाल पकड़कर काफी देर तक घसीटा उसके बाद महावीर ने उसकी मां सावित्री देवी पत्नी सोनेलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे सिर में काफी गंभीर व गहरी चोट आई है उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित पक्ष ने दबंगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराए जाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है थाना पुलिस का कहना है कि मेडिकल के आधार पर धारा बढ़ाने का कार्य किया जाएगा महिला की डॉक्टरी में अभी सापृ इंजरी लेकर आई है आगे जैसा डॉक्टर लोग जो रिपोर्ट देंगे उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।