खेल ग्राउंड न होने से मायूस दिखे बच्चे

एलाऊ/मैनपुरी-:(दिलनवाज)–क्रिकेट वालीबॉल फुटबॉल आदि खेल हमारे देश के युवाओं के प्रिय खेल है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए कुछ सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलो का महत्वपूर्ण स्थान है। जिसके लिए सरकार द्वारा जनपद की कई ग्राम पंचायतों में खेल ग्राउंड के निर्माण भी कराए जा रहे हैं जिससे क्षेत्रीय युवाओं की प्रतिभाओं को निखारा जा सके।
थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में खेल ग्राउंड के न होने से बच्चों में मायूसी है। उनका कहना है कि हमारे गांव में एक खेल ग्राउंड का निर्माण होना चाहिए जिससे कि हम बच्चे समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सके। ग्राम सभा में खेल के प्रति बच्चों का रुझान कुछ इस तरह देखा जा सकता है कि खेल मैदान न होने पर बच्चे गांव की सड़कों पर ही अपना मनोरंजन कर संतुष्टि प्राप्त कर लेते हैं। सरकार से बच्चों की मांग है कि हमारी ग्राम पंचायत में एक खेल ग्राउंड का निर्माण कराया जाये जिससे हम बच्चे खेल कूद कर आगे बढ़ सकें एवं हमारा भी शारीरिक विकास हो सके।