फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव

बेवर/मैनपुरी:(दिलनवाज)– थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में एक22वर्षीय युवती का शव कमरे में लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
शुक्रवार को सुबह क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में प्रियंका 22वर्ष पुत्री छेदीलाल ने कमरे में छत पर लगे पाइप में साड़ी से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।सुबह देर तक जब कमरे के दरवाजे नहीं खुले तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनकी चीख निकल गई।आसपास के लोगों के पहुंचने के बाद थाना पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।