August 9, 2025

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत,साथी बाल बाल बचा

 अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत,साथी बाल बाल बचा


बेवर/मैनपुरी:(दिलनवाज)– थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत बेवर बाजार से अपने साथी के साथ बाइक द्वारा लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी।वहीं बाइक पर बैठा एक अन्य युवक बाल बाल बच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


थाना बेवर के गांव जिलही निवासी श्याम सिंह 38वर्ष अपने गांव के साथी रंजीत सिंह के साथ शुक्रवार को बाइक द्वारा बेवर बाजार आये थे।शाम को वे बेवर बाजार से वापस गांव लौट रहे थे।जैसे ही वे मोटा रोड पर गांव जाने वाली मोड़ पर मुड़े कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे श्याम सिंह की मौके पर मौत हो गयी।

वहीं बाइक पर सवार रंजीत सिंह बाल बाल बच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है श्याम सिंह की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई आनंद पुत्र रामेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है।

Bureau