संचारी रोग नियंत्रण के लिए रैली निकालकर किया जागरूक

एलाऊ /मैनपुरी:(दिलनवाज)- विकासखंड जागीर क्षेत्र के कमपोजिट विद्यालय मंछना मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सीएचसी प्रभारी डॉ अतुल दीप एवं खंड शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर गांव मंछना में रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का आयोजन संचारी रोगों से बचने के उपायों को विस्तार से बताया गया। दरवाजे खिड़की बंद रखें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास पानी जमा ना होने दें, पूरे बाजू के कपड़े पहने, बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को संदेश दिया गया।
हम सभी के प्रयासों से संचारी रोग से बचा जा सकता है। जन जागरूकता रैली में ग्रामीणों ने बच्चों व शिक्षकों का सहयोग किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रेमचंद्र, मनोज कुमार, सेवकराम पाल ग्राम प्रधान, सुनील मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी, रुखसाना बेगम, मुदिता द्विवेदी, गौरव कुमार, पूनम मिश्रा, तनुजा राजपूत सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।