August 9, 2025

कुरावली में इस्पेक्टर द्वारा ईद के त्योहार की लेकर बुलाई गई पीस मीटिंग

 कुरावली में इस्पेक्टर द्वारा ईद के त्योहार की लेकर बुलाई गई पीस मीटिंग

कुरावली/मैनपुरी:(दिलनवाज)– थाने में आज 1 जुलाई शुक्रवार के दिन थानाध्यक्ष द्वारा ईद उल अज़हा के त्योहार को लेकर पीस मीटिंग बुलाई गई। जिसमे थानाध्यक्ष द्वारा नगर की कानून व्यवस्था और व्यवस्था पर चर्चा की। जिसके लिए नगर के माननीय लोगो को थानाध्यक्ष भोलू सिंह भाटी द्वारा बुलाया गया था। इस मीटिंग में इस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी, एस आई राजकुमार, व पुलिसकर्मी मीटिंग में उपस्थित रहे। तो वही समाज से हाफिज असलम रज़ा, शाकिर हुसैन, प्रधानाचार्य जाज़िब उमर, धर्मेन्द्र वर्मा (चैयर मैन प्रतिनिधि), आलोक गुप्ता, राजेश जेन बन्टू व दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


इस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी ने मीटिंग की शुरुआत विधुत को ले कर की और विधुत अधिकारी को त्योहार पर बिना कटौती के विधुत सप्लाई करने के निर्देश दिए। तो वही मौजूद नगर पंचायत को साफ सफाई की व्यवस्था दुरूरत रखने को कहा। ईद के त्योहार से पहले ही पूरे नगर की नालिया, गालिया और सभी व्यवस्था दुरूरत कर त्योहार में किसी प्रकार की अव्यवस्था खत्म करने के निर्देश दिए।


दरअसल 10 तारीख को ईद उल अज़्ज़ा का त्योहार है जिसके लिए ये मीटिंग बुलाई गई थी। जिससे थाना इंचार्ज अपनी कानून व्यवस्था दुरुस्त रख सखे। हाफिज असलम रज़ा ने बताया कि कुरावली में ईद की नमाज़ 3 जगह होनी है। सर्वप्रथम ईद गाह पर 7:30 पे फिर दरगाह पर 8:00 पे और आखिर में मोहल्ला पठानान में 8:30 पर होनी है। जो अपनी पुरानी परम्परा अनुसार अदा की जाएगी।

Bureau