घर-घर अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कायर्कत्री संयुक्त रूप से भ्रमण करे:- जिलाधिकारी

मैनपुरी:(दिलनवाज)- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा, दस्तक अभियान के अन्तगर्त कलेक्टेªट से वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पूरी तन्मयता के साथ कायर् करें, सौपें गये दायित्वों का निवार्हन करें, अभियान के दौरान लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करें, घर-घर अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कायर्कत्री संयुक्त रूप से भ्रमण करे और लोगों को विशेषकर जल पात्रों में पानी एकत्र न होने देने के लिए प्रेरित करें, उन्हें बतायें कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है, इसलिए कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमलों की प्रत्येक दशा में सफाई करें। उन्होंने कहा कि जनपद में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार आदि का प्रभाव गमीर् व वषार् ऋतु के मौसम में लगातार होता रहता है, इसकी रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है, लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के बच्चों को जानकारी देकर उनके माध्यम से भी जन-सामान्य को जागरूक किया जाये।
श्री सिंह ने कहा कि लोेगो को जल जमाव न होने देना, बासी भोजन न खाना और दूषित जल का सेवन न करना, व्यक्तिगत साफ-सफाई रख अपने गांव, मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने, समुदाय को साफ-सफाई के लिये प्रेरित करना होगा, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु हमें हर सम्भव प्रयास करने होगें, जिससे हमारे परिवार एवं समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम हेतु गांव एवं शहर में रोस्टर के अनुसार फोगिंग, एन्टीलावार् का छिडकाव किया जाय ताकि संचारी रोग के कीटाणु पनप न सकें, अभियान के दौरान लावार्रोधी गतिविधियों का नियमित संचालन हो, ग्रामों में नालियों की साफ-सफाइ, झाडियों का कटान, उथले हैडपम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण तथा इण्डिया माकार् हैडपम्प मरम्मत करायी जाये। आवासीय क्षेत्रों के आस-पास छछूंदर, चूहों आदि को नियत्रिंत करने हेतु उपाय, आबादी वाले क्षेत्र से सूकर बाड़ों को दूर करने, जानवरों के पालन स्थल को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया जाये, ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त करने हेतु कायर् किया जाये।
जन-जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड, भांवत चैराहा, करहल चैराहा, करहल रोड होते हुए बडा चैराहा, संता-बसंता चैराहा, तांगा स्टैण्ड होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कायार्लय पर समाप्त हुयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, अपर जिलाधिकारीन्यायिक गणेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, डा. संजीव राव बहादुर, डा. अनिल वमार्, डी.एम.सी. यूनीसेफ संजीव पाण्डेय, डा. अनिल यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह गौर, सहायक मलेरिया अधिकारी डा. एस.एन.सिंह आदि उपस्थित रहे।