शांतिपूर्वक हुई जुमे की नमाज,हर मस्जिद पर तैनात रहा भारी पुलिस बल

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–शुक्रवार को जुमे की नमाज पर कोई बवाल न हो पाए इसको लेकर पुलिस सभी मस्जिदों पर चोककनी रही।वरिष्ठ अधिकारी पल-पल पर जानकारी लेते रहे।
थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा, शमशेरगंज, कुसमरा, समान, अरसारा, ढकरोई, कुसमरा, ऊंचा, रठेह, दिवनपुर आदि मस्जिदों पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एसपी द्वारा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए भिजवाया गया एवं जुमे की नमाज की जानकारी एसडीएम राम नारायण व तहसीलदार विशाल यादव भी लेते रहे।