August 9, 2025

सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण और संचारी रोगों से बचाव हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली

 सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण और संचारी रोगों से बचाव हेतु निकाली गयी जागरूकता रैली

उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र सिह ने सिंगल यूज प्लास्टिक सामिग्री का उपयोग न करने की दिलाई शपथ

ईओ प्रभात रंजन यादव के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण के लिए चलाया गया अभियान

करहल/मैनपुरी:(दिलनवाज)– सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण , पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाये गये प्रतिबंधों को प्रभावी तरीके से लागू करने व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु करहल के जूनियर हाईस्कूल से किशनी चौराह तक जन जागरूकता रैली निकाली गयी ।

रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया । नगर के किशनी चौराह पर उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पर्यावरण की रक्षा करने , ऊर्जा और जल का संरक्षण करने की शपथ दिलाई ।

उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण के लिए भी लोगों को जागरूक किया । ईओ प्रभात रंजन यादव ने लोगों से प्लास्टिक बैग की जगह कपड़ा अथवा पेपर बैग का इस्तेमाल करने की अपील की । चिकित्सा अधीक्षक विनीत यादव ने संचारी रोग से बचाव के उपाय बताये । जागरूकता रैली बाद ईओ प्रभात रंजन यादव के निर्देश पर अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक सामिग्री को एकत्रित किया गया ।


इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , डॉ0 नीरज यादव , दयानन्द , सचिन , धीरेंद्र प्रताप , विपिन कुमार , अनुभव राज, प्रमोद कुमार , अवनेंद्र , आन्नद , रविन्द्र समेत स्कूली बच्चे व सफाई कर्मी मौजूद रहे ।

Bureau