उद्यमियों को कोई असुविधा न हो, सम्बंधित अधिकारी उद्यमियों की समस्या को प्राथमिकता दे:-जिलाधिकारी

अतिक्रमण पर जिलाधिकारी दिखे सख्त, सख्ती करने के दिये आदेश
मैनपुरी:(दिलनवाज)- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बन्धु बैठक में अधिकारियों से कहा कि उद्योग के संचालन में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या न हो। उद्यमियों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए, विद्युत विभाग के अधिकारी उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर विद्युत संबंधी समस्याओं, लोड बढ़ाये जाने की कायर्वाही प्राथमिकता पर करें। किसी भी विभाग के कारण किसी भी उद्यमी को कोई असुविधा न हो। उन्होने बैकर्स से कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम योजना, एक जनपद-एक उत्पाद योजना में जो पत्रावलियां बैकर्स द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं। उन पर तत्काल ऋण-वितरण करें ताकि युवाओं को स्वःरोजगार स्थापित कर स्वावलाम्बी बनाया जा सके।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि भौतिक लक्ष्य 57 के सापेक्ष 55 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए। जिनमे से बैंकों द्वारा 12 प्राथर्ना पत्र स्वीकृत कर 08 पर ऋण वितरण किया गया। अभी विभिन्न बैंकों में 35 आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति हेतु अवशेष है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम के अन्तगर्त भौतिक लक्ष्य 70 के सापेक्ष 81 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए। जिनमे से बैंकों द्वारा 26 प्राथर्ना पत्र स्वीकृत कर 10 प्राथर्ना पत्रों पर ऋण वितरण किया गया। एक जनपद -एक उत्पाद में वाषिर्क लक्ष्य 40 के सापेक्ष 50 पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित की गयी। जिसमें से 07 पत्रावलियां स्वीकृत कर 05 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया। एकल मेज व्यवस्था की समीक्षा में पाया की 01 अप्रेल से 24 जून तक 221 ऑन लाइन शिकायतें प्राप्त हुयीं। जिसमें शत- प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुए कहा कि साफ-सफाई कराना नगर निकायों का उत्तरदायित्व है। इसमें कहीं भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए, नगरीय क्षेत्रों में जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर को पुनः विकसित किया जाए। जिन दुकानदारों को व्यवसायिक कार्य हेतु दुकानें आवंटित की गई थीं और उनके द्वारा व्यापारिक कार्य न कर उनका प्रयोग निवास हेतु किया जा रहा है। उनके विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही करें इस पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि 24 आवंटियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर में जहां अनाधिकृत अतिक्रमण है, उन्हे अभियान चलाकर हटवाया जाये। जिनके द्वारा स्थायी रूप से अवैध अतिकृमण किया है। उन्हें नोटिस जारी किये जाएं, नगर में कहीं भी अतिक्रमण न रहें।
बैठक में सुकांत जैन ने बजाजा बाजार में पीने के पानी की व्यवस्था कराये जाने, देवी रोड पर आधे स्पीड ब्रेकर के कारण घटित हो रही दुघर्टनाओं को रोकें जाने के लिए स्पीड ब्रेकर को ठीक कराये जाने, उद्यमी विनय गुप्ता ने स्टेशन रोड से अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाने, लक्ष्मी नारायण तापड़िया ने आगरा रोड स्थित मिल के सामने नाले की सफाई कराई जाने, घनश्याम दास गुप्ता ने बैंक में चेक जमा करने पर उसकी रसीद उपलब्ध काय जाने की मांग की, जिस पर उन्होनेे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कायर्वाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, उपायुक्त जी.एस.टी. उत्तम तिवारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत मगेन्द्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचंन्द भारती, सम्भागीय निरीक्षक नरेश कुमार, अग्निश्मन अधिकारी चन्द्रपाल सिंह, ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी घनश्याम दास गुप्ता, अमित अग्रवाल, विनय गुप्ता, धीरू राठौर, लक्ष्मी नारायण तापड़िया, अखिलेश वर्मा, मनीष राठौर, इन्द्रपाल सिंह, अजय दुबे, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग मो. सऊद ने किया।