August 9, 2025

अनिल कुमार द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया

 अनिल कुमार द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया

जनपत कारागार की स्थिति देख रिपोर्ट बना कर भेजना है

मैनपुरी:(दिलनवाज)- मा. उच्च न्यायालय के निदेर्शानुसार जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार-ग द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा सवर्प्रथम महिला बैरिक के निरीक्षण किया, महिला बैरिक में साफ-सफाई मिली, जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महिला बैरिक में कुल 57 महिलायें है, जिसके साथ 04 आश्रित बच्चे हैं, जिसमें 01 लड़का, 03 लड़कियां हैं, महिला बैरिक में क्वारण्टाइन बैरिक बनाया गया, जिसमें 07 महिला बन्दियों को क्वारण्टाइन किया गया, इसके पश्चात बैरिक संख्या- 10ए, 10बी. का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बन्दियों ने बताया कि सभी के पास अधिवक्ता है, तथा कारागार में भोजन समय से मिल रहा है, अन्य कोई समस्या नहीं है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सक पवन कुमार गुप्ता,फामार्सिस्ट उपस्थित मिले, अस्पताल में भतीर् बन्दियों द्वारा बताया कि उनको अस्पताल में उचित उपचार मिल रहा है, डाॅक्टर ने बताया कि कुछ बन्दियों का बाहर से इलाज होना है, जो गादर् की अनुपलब्धता के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है, इस सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा पुलिस अधीक्षक को उचित कायर्वाही हेतु निदेर्शित किया।

जनपद न्यायाधीश द्वारा बैरिक संख्या-07ए, 07बी व 08ए, 08बी के निरीक्षण के दौरान बन्दी नारद, प्रदीप उफर् ओमजी व ओमकरन सिंह द्वारा बाहर से इलाज कराने के लिए अनुरोध किया, पाकशाला के निरीक्षण के दौरान पाकशाला में सायं का भोजन तैयार किया जा रहा था, पाकशाला में साफ-सफाई संतोषजनक मिली, बैरिक संख्या-01, 02 का निरीक्षण करते समय बन्दी देवेन्द्र उफर् बंगाली, राजीव कुमार उफर् करू द्वारा सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया, इस सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा जेल अधीक्षक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उचित कायर्वाही हेतु निदेर्शित किया, गमीर् को दृष्टिगत रखते हुये समस्त बैरिकों में पंखों के संचालन, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निदेर्शित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, प्र. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश सागर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार चैधरी, जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी, जेलर पवन कुमार त्रिवेदी, डिप्टी जेलर मनोज कुमार शुक्ला, मोनिका संचान आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in