March 15, 2025

कांग्रेस राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का राज्य सभा सदस्य बनने पर प्रयागराज आगमन हुआ

 कांग्रेस राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का राज्य सभा सदस्य बनने पर प्रयागराज आगमन हुआ

प्रयागराज: (एस एम आमिर)– प्रमोद तिवारी ने बताया 1966 में मैं यहां अपनी शिक्षा के लिए आया था और तब से ही यह मेरी कर्म भूमि है और यही का नागरिक होकर मैं रह गया था राज्यसभा सांसद के लिए चुनाव लड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी मेरे खिलाफ जो चुनाव लड़ रहे थे उनके पास ज्यादा वोट थे वो 30 वोटो पर लड़ रहे थे और में 27 वोटो पर और उनका विगत इतिहास जिसका मुकदमा सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में चल रहा है कि उन्होंने कलम बदलो आकर उन्होंने जीता हुआ चुनाव कांग्रेस को हरा दिया था हम सब सजग थे राजस्थान के सम्मानित विधायकों पर विशेष रूप से वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का सभी कांग्रेसियों का भारी राजस्थान के चरित्र है उनका सर कट सकता है लेकिन वो वादा खिलाफी नही कर सकते वही उन्होंने इस चुनाव में किया 33 वोट से उन्होंने शुरुआत की थी 30 पर पहुंच गए और मैंने 27 वोट से शुरुआत किया था 41 पर पहुंच गया था एक ऐसी पार्टी भाजपा का समर्थन था जो दूसरों के विधायक तोड़ने में माहिर है।

मतदाताओं के स्नेह और मैं ईमानदारी से चुनाव के पहले भी अपने क्षेत्र को इबादत पूजा का दर्जा देता हूं चुनाव के बाद मेरा रुख पर कोई परिवर्तन नहीं आता निर्वाचन आयोग के सूचना समाप्त हो जाती लेकिन मेरा प्रचार चलता रहता है चुनाव हम लोग पूरी रणनीति के तहत लड़े प्रमोद तिवारी ने यह भी बोला पैसा हारा पूजीपति हारे कांग्रेस का तिरंगा जीता।

प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र के बारे में भी बताया यह संकट बहुत छोटा है अंत में महाराष्ट्र मे बहुमत हासिल करेगी बाकी इस संदर्भ में हमारी इकाई सारी स्तिथि से अवगत कराएगी परी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए बोला कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश का विनाश कर दिया है रोजगार नहीं है किसानों को महिलाओं को कोई सम्मान नहीं।

Bureau