August 9, 2025

जिलाधिकारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराए

 जिलाधिकारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराए

साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे:– जिलाधिकारी

मैनपुरी:(दिलनवाज)–– जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनचर्क्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से अधिशासी अधिकारियों, अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सफाई नायकों, सफाई निरीक्षकों को निदर्ेशित करते हुए कहा कि 29 जून से 03 जुलाई के मध्य आयोजित होने वाले वृहद जन-जागरूकता अभियान मे जन-सामान्य को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक करते हुए सावर्जनिक स्थल, बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार, मंडी, रेलवे स्टेशन, कायार्लय परिसर, शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारे इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन-सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र करते हुए उसे ब्रांड ऑनसर् एवं रीसाइक्लसर् के माध्यम से निस्तारित कराया जाए। उन्होने कहा कि स्थलीय एवं जलीय इको सिस्टम पर विखरे हुये प्लास्टिक के कचरे के प्रभावी प्रतिकूल प्रभावों के दृष्टिगत एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किये जाने के उद्देश्य से पयार्वरण वन एवं जलवायु परिवतर्न मंत्रालय द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन संशोधन नियम के तहत कचरे के रूप में विखरने की अधिक क्षमता रखने वाली एकल उपयोग की प्लास्टिक वस्तुओं को प्रतिबन्धित किया है इसके साथ ही विशेष अभियान के अन्तगर्त सिंगल यूज प्लास्टिक के
एकत्रीकरण, पुनचर्क्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू किये जाने के साथ वृहद जन-जागरूकता अभियान आयोजित कराये जायें।

श्री सिंह ने कहा कि उक्त अभियान हेतु शासन स्तर से नगर निकाय को नोडल संस्था बनाया गया है,अभियान ’’रेस’’ कायर्क्रम की प्रतिदिन की रूपरेखा शासन स्तर से तैयार की गयी है, जिसके अन्तगर्त नगर निकायों द्वारा सफाईकमिर्यों, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउड गाइड, युवक मंगल दल, नागरिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, युवाओं, स्कूल-काॅलेजों तथा जन-सामान्य आदि का सहयोग प्राप्त किया जाये। उन्होने अधिशाषी अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन कायर्योजना के तहत कायर् करें, एकल यूज प्लास्टिक को प्रतिदिन एकत्र कर उसका नियमानुसार निस्तारण करायें, कृत कायर्वाही के फोटोग्राफ्स प्रतिदिन सभी नगर निकाय से उपलब्ध कराये जायें।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सफाई नायकों, सफाई निरीक्षकों के साथ-साथ अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निदर्ेशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे, सफाई कमिर्यों के साथ-साथ सफाई नायक, सफाई निरीक्षक प्रातः 05 बजे से 09 बजे तक सड़क पर रहकर अपनी देख-रेख में सफाई कराएं, अधिशाषी अधिकारी सफाई कायर् का नियमित निरीक्षण करें, बरसात से पूवर् सभी नालों की प्रत्येक दशा में सफाई का कायर् पूणर् कराया जाये, सड़क के किनारे कहीं भी कूड़े के ढेर दिखाई न दें, कूड़ा उठान का उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि 03 जुलाई को आयोजित होने वाले ईको मेले में प्रत्येक नगर पंचायत, नगर पालिका से अनुपयोगी सामान से कम से कम 02-02 उपयोगी चीज़े बनाकर प्रदशिर्त करायी जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी. पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Bureau