August 9, 2025

मंत्री जयवीर सिंह ने सैनिक स्कूल में 80 बालिकाओं की क्षमता के हॉस्टल का शिलान्यास किया

 मंत्री जयवीर सिंह ने सैनिक स्कूल में 80 बालिकाओं की क्षमता के हॉस्टल का शिलान्यास किया

मैनपुरी:(दिलनवाज)–- पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह ने सैनिक स्कूल में 02.70 करोड़ की लागत से 80 बालिकाओं की क्षमता के हॉस्टल का भूमि पूजन कर शिलान्यास करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ने मातृशक्ति को तीनों सेनाओं में शामिल कर महिलाओं को संबल देने का कार्य किया है, आज देश की बहादुर बेटियां जल- थल-वायु सेना में अपना योगदान देकर देश, प्रदेश, समाज, परिवार का नाम रोशन कर रही हैं, बेटियों को सेना में जाने के अवसर मिलें, इसके लिए सैनिक स्कूलों में भी अब बालिकाओं हेतु प्रवेश की व्यवस्था की गई है ताकि प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर देश की होनहार बेटियों को सेना में जाने के अवसर मिलें और वह भी देश, राष्ट्र के सवार्ंगीण विकास में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं को भी सेना में भागीदारी देने का निणर्य लिया गया, उसी प्रकार सैनिक स्कूलों में बालिकाओं को प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराई गई, केंद्र, प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कायर् कर रही है, सेना के हर कोर, क्षेत्र में महिलाओं को सेवायोजित करने की व्यवस्था की गई, यह क्रांतिकारी निणर्य
यशस्वी प्रधानमंत्री, देश के रक्षा मंत्री ने लेकर विश्व को संदेश दिया है कि भारत ने हमेशा मातृशक्ति को सम्मान दिया है, मातृशक्ति को कभी कमजोर नहीं समझा बल्कि उसकी पूजा की, शक्ति के रूप में भारत में मां दुगार् की पूजा की जाती है, महिला शक्ति को सैनिक स्कूलों में भी वरीयता देकर भविष्य में देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, यह हम सब के लिए गवर् की बात है।

पयर्टन मंत्री ने कहा कि 03 वषर् पूवर् सैनिक स्कूल की स्थापना के बाद जनपद का गौरव बढ़ा है, कुछ वषोर्ं पूवर् इस क्षेत्र में ऊसर के अतिरिक्त कुछ नहीं था, जब भी लोग नेशनल हाईवे-02 से नेशनल हाईवे- 01 की ओर जाते थे तो इस क्षेत्र में उनके साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती थी लेकिन आज क्षेत्र पूरी तरह से विकसित हो चुका है, जिसमें बहुत बड़ा योगदान सैनिक स्कूल का है, आज नौनेर क्षेत्र में 50
एकड़ की भूमि पर निमिर्त सैनिक स्कूल में 360 कैडेट्स शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें 18 बालिकाएं भी शामिल हैं, जल्द ही सैनिक स्कूल हेतु 20 एकड़ जमीन और उपलब्ध कराई जाएगी, सैनिक स्कूल में बालिका छात्रावास के निमार्ण होने के फलस्वरुप यहां शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं के रहने हेतु बेहतर वातावरण मिलेगा।

उन्होंने कायर्क्रम में उपस्थित कैडेट्स से कहा कि आप सबके सामने अपने जीवन को संवारने का बेहतर अवसर है, आप लगन के साथ मेहनत करें, अनुशासित रहकर अपने जीवन में तरक्की का मागर् प्रशस्त करें, जीवन में जिस क्षेत्र में भी जाएं वहां अपनी बौद्धिक क्षमता, सैनिक स्कूल में रहकर प्राप्त किए गए अनुशासन के बल पर अपने परिवार, समाज, प्रदेश, देश का नाम रोशन करें। उन्होने कैडेट्स से कहा कि राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी होती है, राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करना सैनिक का सबसे बड़ा दायित्व है।

जिलाध्यक्ष, सैनिक स्कूल के प्रधानाध्यापक की मांग पर सैनिक स्कूल में एक बोरवेल, मेनगेट निमार्ण, सौन्दयीर्करण का कायर् कराए जाने के अनुरोध पर पयर्टन मंत्री ने तत्काल आगणन बनाकर उपलब्ध कराए जाने के आदेश देते हुए कहा कि उक्त कायर् हेतु अपनी विधायक निधि से धनराशि मुहैया कराने की सहमति प्रदान की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, सैनिक स्कूल के प्रधानाध्यापक लेफ्टिनेंट कनर्ल अग्निवेश पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, क्षेत्राधिकारी नगर विजय पाल सिंह, कायर्दायी संस्था मिलिट्री इंजीनियर सविर्सेज के कमलजीत सिंह, परियोजना प्रबंधक निमार्ण निगम एस.पी. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार् आदि उपस्थित रहे।

Bureau