अलग अलग स्थानों से सटोरियों को सट्टा लगाते हुवे किया गया गिरफ्तार

मैनपुरी:–मैनपुरी की कोतवाली पुलिस को अलग अलग स्थानों पर सट्टे की सूचना मुखवीरों से मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए गस्त पर निकले कोतवाली प्रभारी श्री विक्रम सिंह की टीम में शामिल उपनिरीक्षक राजनारायण सिंह सचान और उपनिरीक्षक विपिन तोमर के साथ ज्योति तिराहे के और ओम राइस मिल के पास से सट्टे में प्रयुक्त डायरी,नकद धनराशि और सट्टा लगाने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में जिले भर में अवैध शराब अवैध हथियारों और सट्टा बाजार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत चार सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।