August 9, 2025

हेलीकॉप्टर से भागवत कथा सुनने पहुंचे उद्योगपति अपने गाँव

 हेलीकॉप्टर से भागवत कथा सुनने पहुंचे उद्योगपति अपने गाँव

मैनपुरी:–मैनपुरी से उद्योगपति ब्रजेश कुमार थाना दन्नाहार के गॉंव रठेरा में भागबत कथा सुनने अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से आये।उन्होंने फीता काटकर भागबत कथा का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि भागबत कथा मनुष्य को जीना सिखाती है आज इन्ही शास्त्रों की बजह से ही लड़का और लड़की का भेद खत्म हो गया है।

लड़को की ही तरह लड़कियां भी हर क्षेत्र में विकास कर रही हैं।गाँव के लोगों में हेलीकॉप्टर देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा गॉंव के सभी बुजुर्गों ने उद्योगपति ब्रजेश कुमार को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में गाँव का मान बढ़ाने के लिए परिवार सहित आये इसके लिए पूरा गांव उनको आशीर्वाद देता है कि वे दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करें।

Bureau