एक महिला सहित छः सटोरियों को किया गिरफ्तार

मैनपुरी:–पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा अपराधी धरपकड़ अभियान को चलाया गया उसको धरातल पर अमल में लाना शौक वना लिया है कोतवाली प्रभारी सदर श्री विक्रमसिंह ने।पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश दीक्षित द्वारा सट्टा क्लीन मुहिम चलाई जा रही है उसको ध्यान में रखते हुवे सदर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने एक महिला समेत छः सटोरियों को सट्टे में प्रयुक्त होने वाले समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इसकी मैनपुरी में बहुत चर्चा चल रही है और लोगों का कहना है कि विक्रमसिंह एक सख्त पुलिस इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने काफी हद तक अपराधियों पर चारों तरफ और हर तरह से अंकुश लगाने का काम किया है।