August 9, 2025

पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत

 पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत

नवीगंज/मैनपुरी:(दिलनवाज)– बेवर थाना क्षेत्र के गांव जनौरा में बृहस्पतिवार की शाम डेढ़ वर्षीय बालक खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। हादसे के वक्त पिता घर में नहीं थे वहीं मां घरेलू कार्य कर रही थी।

जनौरा निवासी विश्राम सविता का डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रशांत बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर में चारपाई पर बैठा हुआ खिलौनों से खेल रहा था। इसी बीच वह किसी तरह पास में ही रखी पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया। हादसे के वक्त पिता घर में नहीं थे जबकि मां बबली घर के दूसरे हिस्से में घरेलू कार्य कर रही थी। काफी देर तक जब बच्चे की आवाज नहीं सुनाई दी तो मां मौके पर पहुंची। बच्चे को बाल्टी में पड़ा देख मां की चीख निकल गई। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Bureau