मंत्री जयवीर सिंह 25 जून को जनपद भ्रमण पर आ रहे है पयर्टन मंत्री मैनपुरी में सैनिक स्कूल में बालिकाओं के छात्रावास का शिलान्यास करेंगे

मैनपुरी: – प्रदेश के पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि.25 जून को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। पयर्टन मंत्री प्रातः लखनऊ से प्रस्थान कर 09ः30 बजे ग्राम-नौनेर खर्रा आगरा रोड मैनपुरी में सैनिक स्कूल में बालिकाओं के छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात 10ः15 बजे ग्राम- अस्यौली में शहीद राम सजीवन लाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 11 बजे प्राचीन शिव मंदिर पुलिस लाईन रोड गोला बाजार में दशर्न-पूजन एवं स्थानीय नागरिकों से भेंटवातार् करेंगे। 11.30 बजे भाजपा जिला कायार्लय भोगॉव रोड पर लोकतंत्र का काला दिवस आपातकाल संगोष्ठी में शामिल होंगे। 12ः15 बजे स्टेशन रोड पर अशोक वमार् उपहार केन्द्र एण्ड फनीर्चर हाउस पर उज्जवला योजना 2.0 के अंतगर्त गैस कनेक्शनों का वितरण करेंगे। अपरान्ह 01 बजे शिविर कायार्लय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड पर जन-समस्याएं सुनेंगे, अपराह्न 04 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरनाहल के पास मेला ग्राउण्ड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करने के उपरांत 04.45 बजे सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।