August 9, 2025

दबंगों ने पुराने मकान पर हो निर्माण पर लगाई रोक। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी।

 दबंगों ने पुराने मकान पर हो निर्माण पर लगाई रोक। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी।

पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार।

बिछवा/मैनपुरी :– थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत में एक परिवार एक मकान में वर्षों से रहकर जीवन यापन कर रहे हैं मकान में बरसों पुरानी नीव लगी है उस नीव के ऊपर ही बरसात के पानी से बचने के लिए दीवार लगाना प्रारंभ किया तो गांव के दबंग लोगों ने काम को रुकवा दिया साथ ही दरवाजे के बाहर कूड़ा व कचरे का ढेर लगा दिया जिसकी शिकायत पति पत्नी ने की तो उनके साथ मारपीट की साथी जान से मारने की धमकी दी मामले की तहरीर उपजिलाधिकारी को दी गई है।


गांव नगला हिम्मत निवासी ओम चंद्र पुत्र जवाहर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर के बाहर दरवाजे के सामने दबंग लोग कूड़ा कचरा डालते हैं जिससे निकलना दूभर हो रहा है साथ ही उसके घर से निकलने के रास्ता पर पानी भरा है।

घर के पूर्वी तरफ वर्षों से वह जगह पर काबिज है साथ ही वहां उसके जानवर बंधने के साथ ही निकलने की रास्ता है वर्षों पुरानी उसकी नीव भरी पड़ी है उस पर बरसात के पानी से बचाव के लिए उसने 2 फुट ऊंची दीवार उसी नीव पर लगानी चाहिए तो गांव निवासी हवलदार नंदकिशोर पुत्र गढ़ दफेदार कुसमा पत्नी नंदकिशोर शीला पत्नी हवलदार आज लोग लाठी डंडा लेकर आ गए साथ ही उसका कार्य को रुकवा दिया जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट पर आमादा हो गए साथी जान से मारने की धमकी दी साथ ही कई बार 112 नंबर पुलिस को बुलाकर उसके कार्य को रुकवा दिया गया जबकि उस जगह से किसी का भी कोई वास्ता नहीं है पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस के सिपाहियों से वार्ता की तो उन्होंने उसके ने लेबर मिस्त्री के साथ हाथापाई कर दी। साथी जवरिया उसका काम रुकवा दिया मामले की तहरीर उप जिलाधिकारी कुरावली व पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को दी गई है।

Bureau