August 9, 2025

कर्ज से तंग आकर युवक ने मौत को लगाया गले

 कर्ज से तंग आकर युवक ने मौत को लगाया गले

घिरोर/मैनपुरी:(दिलनवाज)–जनपद मैनपुरी में कर्ज के बोझ से दबे एक युवक ने आज बुधबार को अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जैसे ही यह खबर लोगो को मिली गांव में सनसनी फैल गई।


सैकड़ो लोगो की भीड़ मृतक के आवास पर एकत्रित हो गई मामला घिरोर थाना क्षेत्र के कोसमा हिनूद का है यहां के निवासी दिनेश सविता पुत्र सूरज पाल सविता उम्र 30 वर्ष ने तंगहाली के चलते अपने घर के एक कमरे में दोपहर 12 बजे के आस पास फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली परिजनों ने जंगले से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए दिनेश को फांसी पर लटका देख लोगो ने जंगले तोड़ कर बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


बताया जाता है कि मृतक दिनेश बहुत ही नेक और मिलनसार युवक था तथा चाऊमीन बेचकर अपना गुजर बसर करता था
धीरे धीरे वह कर्ज के बोझ से दबता चला गया और आत्म हत्या कर ली घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
उसने अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्रों और बूढ़ी मां को छोड़ा है घटना के संबंध में खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है।

Bureau