August 14, 2025

आज से 3 दिनों तक दिन में 8 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

 आज से 3 दिनों तक दिन में 8 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

केबल तार बदलने को लेकर गुल रहेगी रामकोट कस्बे की बिजली

सीतापुर:(नूरुद्दीन)– रामकोट कस्बे में जर्जर तारों को बदलने को लेकर रामकोट पावर सब स्टेशन से कस्बे को सप्लाई होने वाली विद्युत की आपूर्ती 3 दिनों तक दिन में 8 घंटे तक ठप रहेगी। जानकारी देते हुए रामकोट विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित यादव ने बताया की एलएनटी कंपनी के द्वारा रामकोट कस्बे में जर्जर पुराने तार को केबल युक्त नए तार व नए विद्युत पोल लगाने का कार्य बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को किया जाएगा।

जिसके चलते सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 3 दिनों तक दिन की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होनें कहा की विद्युत उपभोक्ताओं को भविष्य में कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए जर्जर तारों को हटाकर नए केबल सर्विस तार को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस मदेनजर रामकोट के पावर सब स्टेशन के विद्युत सप्लाई को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in