March 15, 2025

दूषित खाना खाने से दो की मौत चार बीमार

 दूषित खाना खाने से दो की मौत चार बीमार

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)- बिजनौर में दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दो की हालत चिंताजनक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि दूषित खाना खाने से 4 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बाड़ीवाला में रविवार की रात एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने दाल चावल का सेवन किया था। परिजनों के मुताबिक दाल चावल खाने के कुछ ही घंटों बाद परिवार के सदस्यों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए और सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी। अन्य परिजनों द्वारा सभी सदस्यों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बिजनौर के लिए रेफर किया गया। परिवार के सभी छह बीमार सदस्यों को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो की हालत चिंताजनक देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि अन्य चार सदस्यों की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वही तीमारदार ने बताया कि दूषित खाना खाने से परिवार के सदस्यों की तबियत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की मौत हो गई।

Bureau