जिलाधिकारी ने योग दिवस को खास बनाने के लिए दिये दिशा निर्देश

मैनपुरी:- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त तहसीलों, विकास खंडों, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों, सावर्जनिक, निजी पाकोर्ं, नगर निकायों, समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों, जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में योग कायर्क्रम आयोजित होंगे, जिला सर पर पंडित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में वृहद योग शिविर आयोजित होगा जिसमे प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पयार्वरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवतर्न उ.प्र. डा. अरूण कुमार सक्सेना प्रतिभाग करेंगे, कायर्क्रम में लगभग 03-04 हजार व्यक्तियों के प्रतिभाग करने का अनुमान है। उन्होंने जनपदवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग अन्तरार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहीं न कहीं योग के कायर्क्रम में अवश्य सम्मलित हों। उन्होने कायर्क्रम के नोडल अधिकारी के साथ-साथ समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निदेर्शित करते हुये कहा कि अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए, जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त कमर्चारी, शिक्षक, ग्राम प्रधान, कोटेदार के साथ-साथ विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों, उनके अभिभावकों को योग शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया जाये।
श्री सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, स्नातक स्तर के विद्यालयों में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की उपस्थिति में योग शिविर का आयोजन कराया जाए, समस्त खंड विकास अधिकारी, सचिव प्रत्येक पंचायत भवन पर ग्रामीणों के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सहायता समूह की महिलाओं सहित कम से कम 100-100 व्यक्तियों को प्रतिभाग कराते हुए योग का कायर्क्रम संपन्न करायें। उन्होनेे उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, थानाध्यक्षों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि तहसील, विकास खंड, स्वास्थ्य केंद्र पर भी कम से कम 200-200 व्यक्तियों की उपस्थिति में योग का कायर्क्रम आयोजित कराया जाए, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय समस्त सभासदों, अध्यक्ष नगर निकाय, कायार्लय स्टाफ की मौजूदगी में कम से कम 500- 500 व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्ति कराते हुए योग का कायर्क्रम कराएं।
जिलाधिकारी ने जन-सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि अपने- अपने मोबाइल में आयुष कवच ऐप डाउनलोड करें और अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले योग शिविरों में कहीं भी प्रतिभाग अवश्य करें और योग करते हुए फोटो प्रत्येक दशा में आयुष कवच ऐप पर अपलोड करें, एप पर निजी, सामूहिक फोटो अपलोड करने का प्राविधान है। उन्होंने समस्त अधिकारियों, कमर्चारियों, शिक्षकों, पुलिसकमिर्यों, स्वास्थ्यकमिर्यों से कहा कि वह भी अपने मोबाइल पर आयुष कवच एप डाउनलोड करें और 21 जून को जहां भी हों वहां योग करते हुये अपना फोटो अपलोड करें, शासन द्वारा जनपद को 03 लाख लोगों को योग शिविरों में प्रतिभाग कराते हुये फोटो अपलोड करने का लक्ष्य निधार्रित किया है, जनपदवासी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में योग शिविरों में प्रतिभाग करें, वहां प्रशिक्षित योग साधकों द्वारा योग के माध्यम से निःरोग रहने के लिए जानकारी दी जाएगी।