सामूहिक विवाह समारोह से समाज को दहेज रूपी दानव से छुटकारा मिला है:– अचर्ना भदौरिया

घिरोर में 81 नव-विवाहित जोड़ों ने जीवन की नई शुरुआत की
मैनपुरी:- कृषि उत्पादन मंडी समिति घिरोर प्रांगण में विकासखंड घिरोर, करहल, बरनाहल एवं नगर पंचायत घिरोर, करहल, बरनाहल कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुईं, वैवाहिक कायर्क्रम मे वर-वधू को आशीवार्द देते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत अचर्ना भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने के पश्चात से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी की चिंता सरकार ने अपने ऊपर ली है, गरीब परिवार की बेटियों की शादियां जहां एक ओर सरकारी खचर्े पर हो रही हैं वहीं दूसरी ओर समाज को दहेज रूपी दानव से छुटकारा भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के प्रारंभ होने से पूवर् गरीब परिवार की बेटी के पिता को दहेज के साथ-साथ शादी की तैयारियां करने में काफी कठिनाई होती थी लेकिन अब बेटी का पिता इस बोझ से मुक्त हो चुका है, अब सभी तैयारियां सरकारी खचेर् पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही हैं।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति घिरोर में 81 नव-विवाहित जोड़ों को जीवन की नई शुरुआत करने पर बधाई देते हुए कहा कि आपस में प्रेम से रहकर अपना जीवन-यापन करें, आप सब सौभाग्यशाली हैं कि आपके वैवाहिक कायर्क्रम में जनपद के जन-प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आपके वैवाहिक कायर्क्रम के साक्षी हैं, आप सबने नए जीवन की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतगर्त की है। उन्होंने कहा कि योजना लागू होने के पश्चात प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियां खुशहाली के साथ जीवन-यापन कर रही है, योजना में सामान के साथ-साथ नकद धनराशि भी वधु के खाते में भेजी जा रही है ताकि आवश्यकतानुसार सदुपयोग किया जा सके। उन्होने कहा कि योजना लागू होने से पूवर् गरीब परिवार बेटी की शादी को लेकर चिंतित रहता था, उसके पास संसाधन नहीं थे, जिस कारण अपनी बेटी की शादी करने में कठिनाई होती थी लेकिन आज गरीब परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाकर उनकी बेटियों की शादी धूम-धाम के साथ भव्य समारोह में कराई जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने नव दंपतियों को आशीवार्द देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने गरीब परिवारों को खुशियां प्रदान करने का कायर् किया है, अब गरीब परिवार की बेटियों के पिता को सिफर् अपनी बेटी के लिए वर ढूंढ़ना हैं और अपने नजदीकी विकास खंड या नगर निकाय में पंजीकरण कराना है, शादी का शेष कायर् जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा, यह सराहनीय कायर् सिफर् इस महत्वाकांक्षी योजना के कारण ही सम्पन्न हो रहा है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान ने नव दंपति को नए जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश क यशस्वी मुख्यमंत्री के मन में समाज के निधर्न, गरीब व्यक्ति के प्रति दया-प्रेम का भाव है, समाज की अंतिम व्यक्ति के उत्थान के साथ-साथ निधर्न व्यक्ति को भी सम्मान से जीवन जीने का हक मिले इसके लिए तमाम योजनाऐं संचालित कीं, बेटी की शिक्षा से लेकर शादी तक का जिम्मा सरकार ने अपने ऊपर लिया, मुख्यमंत्री ने गरीब की बेटी को अपनी बहन-बेटी मानकर भव्य समारोह में सरकारी खजाने से धनराशि व्यय कर शादी का जिम्मा लिया, किसानों की खुशहाली, समृद्धि के लिए देश के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लागू कर देश के अन्नदाता किसान को सम्मान देने का कायर् किया वहीं प्रदेश सरकार ने रू. 01 लाख तक के किसानों के कजर् माफ कर उन्हें राहत प्रदान की, गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये, संचालित सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के समाज के अंतिम पायदान के लोगों को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कायर्क्रम का संचालन करते हुए कहा कि जनपद में गरीब परिवारों की बेटी, उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए 03 स्थानों पर वैवाहिक कायर्क्रम आयोजित कराये गये, जनपद में विकासखंड मैनपुरी, जागीर, कुरावली, सुल्तानगंज तथा नगर पालिका मैनपुरी, नगर पंचायत कुरावली, ज्योंति खुड़िया, भोगांव का वैवाहिक कायर्क्रम श्रीदेवी मेला पंडाल जिसमें 111 जोड़ों की शादी हुई, विकास खंड बेवर के जी.एस.एम. गेस्ट हाउस में विकास खंड बेवर, किशनी तथा नगर पंचायत बेवर, किशनी, कुसमरा क्षेत्र का वैवाहिक समारोह हुआ, जिसमें 79 दंपति वैवाहिक बंधन में बंधे, आज विकासखंड घिरोर, करहल, बरनाहल तथा नगर पंचायत घिरोर, करहल, बरनाहल के 81 जोड़ों की शादी की रस्म अदा हुयी, जिसमें 68 हिन्दू एवं 13 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सभी कंयाओं के खाते में 35-35 हजार रू. की धनराशि भेजी गई, वहीं रू. 10 हजार का सामान उपलब्ध कराया गया, रू. 06 हजार वैवाहिक कायर्क्रम की तैयारियों, व्यवस्थाओं के साथ-साथ वर-वधु के साथ आने वाले घरातियों- बारातियों के खान-पान आदि कि व्यवस्था पर व्यय किया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घिरोर शिव नारायण, क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय कुमार, राजस्व अधिकारी नरेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर राज नारायण त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इंद्रा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, खंड विकास अधिकारी घिरोर, करहल बरनाहल यदुवीर सिंह, रूक्मणी वमार्, अशोक पाल, अधिशाषी अधिकारी बरनाहल कल्पना बाजपेयी के अलावा ब्लॉक प्रमुख घिरोर सत्यपाल सिंह यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत घिरोर रेखा देवी, गोविंद भदौरिया, अरुण प्रताप सिंह, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे।