August 9, 2025

बाबा लालपुरी की तपोस्थली भूमि पर हुए निर्माण का क्षेत्रीय विधायक ने किया निरीक्षण

 बाबा लालपुरी की तपोस्थली भूमि पर हुए निर्माण का क्षेत्रीय विधायक ने किया निरीक्षण


बाबा की समाधि पर घंटा में चादर चढ़ाकर टेका माथा

विभिन्न कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक


बिछवा/मैनपुरी:–पूर्व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने सोमवार को विकास खंड सुल्तानगंज के काली नदी किनारे स्थित बाबा लालपुरी की तपोस्थली भूमि पर जहां पर्यटन विभाग की तरफ से ₹5000000 में चारदीवारी व कार्य को पूरा कराया गया है उसका निरीक्षण किया साथ ही समर्थकों के साथ बाबा लालपुरी की तपोस्थली वह ऊपर घंटा व चादर चढ़ाकर माथा टेका।


सोमवार को पर्यटन विभाग द्वारा बाबा लालपुरी की तपोस्थली भूमि पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने ₹5000000 जीर्णोद्धार के लिए दिया था जिस पर चारदीवारी के कार्यक्रम साथ ही मुख्य गेट व लाइट की व्यवस्था कराई गई है जिसको उन्होंने जाकर भौतिक निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणों की मांग पर काली नदी के किनारे एक घाट और बनवाने के लिए आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने बाबा लालपुरी की तपोस्थली बंपर बाबा से आशीर्वाद लिया साथ ही कस्बा विछवा में उमेश उर्फ लालू राठौर विधायक की अस्पताल में मौत के बाद उनके आवास पर पहुंचकर परिवारी जनों को सांत्वना दी साथ ही ढांढस बंधाया उनके साथ अरविंद तोमर,विनय चतुर्वेदी, लहरा प्रभात तिवारी, गौरीश मिश्रा, महाराज सिंह, सुनील कुमार राजपूत,जितेंद्र कुमार राजपूत, जिला पंचायत सदस्य कश्मीर सिंह लोधी ब्लाक प्रमुख गंधर्व सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Bureau