August 9, 2025

कथा भागवत प्रवचन से मनुष्य के जीवन में होता है बदलाव।

 कथा भागवत प्रवचन से मनुष्य के जीवन में होता है बदलाव।

भटके हुए युवाओं को सही रास्ते पर भागवत कथा का ज्ञान लाता है रास्ते पर।

जनपद में ही नहीं उत्तर प्रदेश में जगह जगह हो रही है भागवत कथाएं।

बिछवा/मैनपुरी:– जिस गांव में जिस धरा पर भागवत कथा का आयोजन होता है वह जगह और गांव अपने आप में एक तीर्थ स्थल बन जाता है साथ ही गांव के युवाओं के साथ अन्य लोगों को भागवत कथा के प्रवचन सुनने के बाद यह लोगों का मन धर्म के रास्ते से हट जाता है वह अपने धर्म के रास्ते पर पहुंच जाते हैं यह सब क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर में लहरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कहे।


उन्होंने कथा में पहुंचने पर पूजा-अर्चना कराई साथ ही व्यासपीठ को नमन करने के बाद उपस्थित सभी भक्त गणो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में जगह-जगह भागवत कथाएं होते हुए नजर आ रही हैं साथी उन्होंने कहा कि धर्म कार्य करने के साथ ही मनुष्य का नाम रोशन होता है और युगों युगों तक लोग इस चीज को याद रखते हैं वहीं उन्होंने कहा कि आज देश भर में जगह-जगह कुछ अराजक तत्व उपद्रव करने पर उतारू है साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी अराजकता फैलाना चाह रहे हैं उन सभी की जगह जेल के अंदर होगी साथ ही किसी भी व्यक्ति को अराजकता फैलाने की आजादी नहीं है कार्यक्रम में कथा में बोलती हुई साध्वी रेखा रानी शास्त्री ने कहा के जब जब इस संसार में अत्याचार हुए हैं तब तक प्रभु ने आकर भक्तों का मान बचाया है साथी जब जब इस पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ेंगे तो कृष्ण के रूप में कोई राम के रूप में अवतार लेने के बाद नरसंहार करने का काम करेंगे प्रदेश की सरकार सनातनी धर्म के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है साथ ही राम मंदिर से जुड़े मुद्दे पर भी सरकार ने विशेष कार्य किया है कार्यक्रम में बॉबी मिश्रा विनय चतुर्वेदी प्रभात तिवारी रामानंद कश्यप प्रधान आसाराम कश्यप रामवीर कश्मीर सिंह आरके दीक्षित विजय विक्रम सोनू मिश्रा बंटू ठाकुर कश्यप देवेंद्र कुमार के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोग के साथ भक्तगण मौजूद रहे ।

Bureau