August 14, 2025

कॉउ प्रोटक्शन के लिए फंड में लोगों ने जमा की करीब 14 लाख की धनराशि

 कॉउ प्रोटक्शन के लिए फंड में लोगों ने जमा की करीब 14 लाख की धनराशि

लखीमपुर खीरी:(चाँद मियाँ)–खीरी में गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह नित नए प्रयास कर रहे हैं। डीएम के आवाहन पर महज 14 दिन के अंदर “कॉउ प्रोटक्शन फंड” में लोगों ने स्वेच्छा से करीब 14 लाख की धनराशि जमा की।

बताते चलें कि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने चार जून को एक अभिनव पहल के तहत विकास भवन की इंडियन बैंक में कॉउ प्रोटक्शन फंड का एक खाता खुलवाया, जिसमें डीएम के आवाहन पर बड़े पैमाने पर लोगों के जुड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, डीएम के आवाहन पर महज 14 दिन के अंदर “कॉउ प्रोटक्शन फंड” में लोगों ने स्वेच्छा से करीब 14 लाख की धनराशि जमा की।

डीएम की मुहिम को मिला माध्यमिक विद्यालयों का साथ

खीरी में गौ संरक्षण एवं संवर्धन की मुहिम को माध्यमिक विद्यालयों का भी साथ मिला। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आवाहन पर जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों ने अबतक रु. 206390 धनराशि प्रोटेक्शन फंड में अंतरित की। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों ने रु. 51497 एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों ने रु. 68805, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों रु. 37187 सीबीएससी-आईसीएससी के विद्यालयों ने रु. 37900 की धनराशि कॉउ प्रोटक्शन फंड में जमा कराई। वही डीआईओएस ओपी त्रिपाठी और उनके स्टाफ में समेकित रूप से ₹11001 की धनराशि फंड में ऑनलाइन अंतरित की।

इस बैंक खाते में दान करें इच्छुक गोवंश प्रेमी

इंडियन बैंक शाखा विकास भवन में संचालित बैंक खाता “COW PROTECTION FUND LAKHIMPUR KHERI बैंक खाता संख्या 7222033852, आईएफएससी कोड : IDIB000V528 में अपनी स्वेच्छा से गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दान कर सकते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in