August 14, 2025

परिषदीय स्कूल रतसिया के बच्चों को मिली झूले की सौगात

 परिषदीय स्कूल रतसिया के बच्चों को मिली झूले की सौगात

लखीमपुर खीरी:(चाँद मियाँ)–बेहजम ब्लाक की ग्राम पंचायत रतसिया के प्राथमिक विद्यालय में मिशन कायाकल्प के तहत नामांकित बच्चों को झूलों की सौगात मिली।

प्राथमिक विद्यालय रतसिया में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र चौरसिया व सचिव दीपिका वर्मा के अपनी देखरेख में मिशन कायाकल्प के तहत ग्राम निधि से तीन झूले लगवाए, इन्हें लगाने का काम गुरुवार को पूरा हुआ। शुक्रवार की सुबह बच्चे इन झूलों का लुफ्त लेते नजर आए। यह झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है, जिसका असर नामांकन एवं उपस्थित पर दिखाई पड़ेगा।

दरअसल, कोशिश है कि परिषदीय स्कूलों में बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहें, जिससे स्कूल उनके लिए हौव्वा न साबित हो।


इसके बजाय वे स्कूल में आने के लिए उत्साहित रहें। सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों को सजाने और संवारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प मुहिम चलाई जा रही है।

बताते चलें कि इस विद्यालय को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अभिनव मुहिम ‘बेस्ट स्कूल आफ़ द वीक’ के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। यहां के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार वर्मा विद्यालय में नवाचार गतिविधियों के लिए संकल्पित होकर काम कर रहे हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in