August 13, 2025

जनपद खीरी में शुक्रवार की नमाज हुई सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न; ड्रोन कैमरों की मदद से की गई निगरानी

 जनपद खीरी में शुक्रवार की नमाज हुई सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न; ड्रोन कैमरों की मदद से की गई निगरानी

लखीमपुर खीरी:(चाँद मियाँ)–शुक्रवार को जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद खीरी के सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, लक्ष्मी सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन द्वारा जनपद खीरी में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शुक्रवार की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया । पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा जामा मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, एकमिनारी मस्जिद, हिदायतनगर मस्जिद व कचहरी मस्जिद में शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया और शांति व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद खीरी के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई एवं पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरों को मदद से मस्जिदों की निगरानी की गई । इसके साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए प्रेम, सौहार्द बनाए रखते हुए व अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।

जनता से अपील-


सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। खीरी पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in