September 19, 2025
Breaking

डीएम की फटकार के बाद पलिया में गरजा बुलडोजर, नगरपालिका ने हटवाया पक्का निर्माण

 डीएम की फटकार के बाद पलिया में गरजा बुलडोजर, नगरपालिका ने हटवाया पक्का निर्माण

दी हिदायत, नाले,पटरी पर हुआ निर्माण तो कार्रवाई के लिए हो जाए तैयार।

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)– नगर में 2 दिन पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर ने पैदल भ्रमण कर नगर की व्यवस्थाओं को देखा जैसे ही मेला गेट पहुंचे तो दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण तथा सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को देख स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों को अवैध पक्का निर्माण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तत्काल सफाई अभियान कराने का निर्देश दिया। स्थानीय अधिकारियों को जैसे ही यह आदेश मिला मंगलवार सुबह करीब 11बजे नगर पालिका प्रशासन क्षेत्र पुलिस और पीएसी बल के साथ स्टेशन चौराहे पर पहुंचे और अचानक सफाई अभियान शुरू कर दिया।

चौकी चौराहे पर तीन बिल्डोजर और भारी आमले के साथ जैसे ही स्टेशन रोड़ से मेला गेट की ओर बढ़े तमाम व्यापारियों की धड़कन तेज हो गई और आनन-फानन में लोगों ने अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया लेकिन प्रशासन ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर बिल्डोजर से कार्रवाई करनी शुरू कर दी यही नहीं कुछ लोगों को कुछ घंटों की मोहलत देते हुए जल्द से जल्द अवैध पक्के निर्माण को खत्म करने का फरमान भी जारी कर दिया और हिदायत देते हुए कहा कि आगे से अगर अवैध निर्माण करता हुआ कोई भी दुकानदार या व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

नगर व्यापार मंडल स्थानीय अधिकारियों से हुई नोकझोंक

पलिया नगर व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने पुलिस व नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई से काफी आहत दिखे और आरोप लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोई भी आदेश तथा बिना नियम के अचानक सफाई अभियान चलाकर व्यापारियों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस पर नगर पालिका ईओ महेंद्र बहादुर ने कहा कि कई दिनों से अलाउंस कर और चूना डालकर अगाह किया जा चुका था यही नहीं व्यापार मंडल के साथ भी बैठके की गई थी जिसमें पटरी दुकानदारों को 10 फीट छोड़कर अभियान चलाने के लिए बात हुई थी लेकिन आज जो भी कार्रवाई की जा रही ।

वह प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश है पालिका प्रशासन का कहना था कि नाले के ऊपर नगर के लोगों ने कई अवैध पक्के निर्माण कार्य करा लिए हैं जिसकी वजह से नाले की सफाई व्यवस्था है नहीं हो पा रही थी यही नहीं कुछ दुकानदारों की लापरवाही के चलते सफाई कर्मचारियों से भी नोकझोंक होती रहती थी जिसको देखते हुए पालिका प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़कर नाली की सफाई व्यवस्थाओं को भी किसी भी व्यापारी के द्वारा बंद ना करने की हिदायत दी गई। लेकिन इन सब बातों से व्यापार मंडल मिश्रा घुट सहमत नहीं दिखाई दिया। व्यापार मंडल का कहना था व्यापार मंडल पलिया का कहना था कि जो भी कार्रवाई करनी थी।

उसके लिए बैठक कर व्यापारियों को समय सीमा दी जाती और जब तक किसी चीज की सीमाएं नहीं होंगी तब तक अतिक्रमण नहीं रुकने वाला इस पर पलिया कोतवाल सैयद मोहम्मद अब्बास ने कहा कि जैसा व्यापार मंडल ने कहां है उस तरीके से ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन जो भी उस नियम का उलंघन करेगा शक्ति से पुलिस उस नियम का पालन कराएगी। व्यापार मंडल और नगरपालिका के बीच बनी सहमति नगर के व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने बात रखतें हुए कहा है कि रस्सी लगाकर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए आगे की कार्रवाई करें जिससे व्यापारियों को भी कोई नुकसान ना हो और व्यापार मंडल सहयोग के लिए सदैव तत्पर बना रहेगा जिसके बाद पालिका प्रशासन ने हामी भरते हुए जेसीबी की कार्रवाई को रोक कर आगे की कार्रवाई के लिए विचार विमर्श कर फिर से किया जाएगा।

Bureau