बारात में हुई आतिशबाजी से गरीब की झोपड़ी में लगी भीषण आग

कासगंज:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर के कैनाल रोड पुलिया पर एक शादी की बारात में हुई आतिशबाजी से एक गरीब ब्यक्ति की झोपड़ी में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गरीब ब्यक्ति का झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, वही सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,घटना के बाद पीड़ित झोपड़ी के मालिक ने बारात के दूल्हे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है,
आपको बतादें कि मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर के कैनाल रोड पर स्थित श्री राम गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था, जहां शादी समारोह के दौरान बारात चढ़ाने की प्रकिया चल रही थी, वही बारात में जमकर आतिशबाजी की जा रही थी, और बारात में की गई आतिशबाजी की चिंगारी से कैनाल रोड पुलिया के समीप एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई, और झोपड़ी में आग लगते ही अंदर सो रहे परिवार के लोगो मे चीख पुकार मच गई, और बामुश्किल लोगो ने झोपड़ी से भागकर अपनी जान बचाई, वही स्थानीय लोगो के द्वारा आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गरीब का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था,वही पीड़ित ने दूल्हे के खिलाफ कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है
वही घटना के बाद पीड़ित झोपड़ी के मालिक मनोज ने बताया की उसकी झोपड़ी में लगी आग से उसका झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, गेंहू, और भूसा जलकर राख हो गया है, और उसके पुत्र गाड़ियों का मैकेनिक है जिसमे उसकी झोपड़ियो के पास दो चार पहिया गाड़ी भी खड़ी थी जिनमे भी आग से काफी नुकसान हुआ है वही पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।