भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह के पिता व चाचा के साथ हुई अभद्रता, पुलिस पर कार्रवाई के लिए खोला मोर्चा

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के बसही में वन भूमि खाली कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा था जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के वृद्ध पिता अखिलेश सिंह उम्र लगभग 80 वर्ष व चाचा राजेश सिंह उम्र लगभग 67 वर्ष अपने भूमि पर दीवार के किनारे जाकर बैठे थे। तभी वन विभाग द्वारा कब्जा मुक्त कराने के चलाया जा रहें अभियान में जम कर खीच तान हुए।
वही पलिया के तहसीलदार आशीष कुमार की उपस्थिति में यह अभियान को चलाया जा रहा था लेकिन विवाद तो तब खड़ा हो गया जब पक्के निर्माण को लेकर जेसीबी गरजी और सामने आए भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र के पिता व चाचा के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता करते हुए जबरन हटाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान पलिया थाने में तैनात दरोगा व भीरा थाने में तैनात दरोगा व सम्पूर्णानगर थाने में तैनात सिपाही सौरभ व अंकित कुमार वहां पर आये और बिना कोई पूर्व सूचना व बिना कोई नोटिस के आकर प्रार्थी के मकान पर जे ० सी ० बी ० मशीन चलवाने की बात करने लगे इस पर प्रार्थी के पिता व चाचा ने जब इसका विरोध किया और कहा कि मेरी जमीन के कागज देख लो और नपाई करके देख लो यदि मेरे कागज से ज्यादा जमीन पर मेरा अधिकार निकले तो उस पर कार्यवाही करो इतना सुनते ही वहां मौजूद विभागिय लोग एकदम से गरमा गये और पिता व चाचा को गालियां देते हुए कहा कि हट जा यहां से मुझे यह दीवार तोड़नी है और जबरिया चाचा से अभद्रता करते हुए पिता के गले में अंगोछा डालकर उनको घसीटने लगे और प्रार्थी के पिता व चाचा को बुरी तरह से हाथापाई किया जिससे प्रार्थी के पिता को काफी चोटें आई है और वह सदमें से चले गये है।
भाजपा नेता ने कहा है कि पिता व चाचा की जान भी जा सकती थी। यदि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी उक्त पुलिस कर्मियों की होगी। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये उक्त अमानवीय कृत्य के लिए दोषी पुलिस कर्मियां के विरूद्ध कार्यवाही किया जाए।