मैलानी कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी मस्जिदों शांतिपूर्ण अदा की गई नमाज

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–-मैलानी थाना क्षेत्र के मैलानी कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी मस्जिदों में पूर्व की भांति शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई।ज्ञात रहे कि कानपुर की घटना के मद्देनजर पूरे प्रदेश मे शुक्रवार के दिन अलर्ट पर रखा गया है इसी के तहत मैलानी थाना क्षेत्र में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं,मैलानी पुलिस की टीम लगातार कस्बे में गश्त करती रहीं।
मस्जिदों के बाहर खास निगहबानी की जा रही है,पुलिस के अधिकारी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं ,प्रभारी निरीक्षक द्वारा इस तरीके के सुरक्षा इंतजाम किए गए कि नमाज के बाद कहीं भीड़ ना इकट्ठी होने पाए एवं कहीं किसी तरीके की कोई गड़बड़ी या हिंसा ना होने पाए।थाना प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई।कहीं भी किसी तरह की कोई बंदी या तकरीर नही हुई।एहतियात के तौर पर पुलिस ने गश्त जारी रखी।